Wednesday 11 September 2013

About diabetes


मधुमेह या चीनी की बीमारी एक खतरनाक रोग है। यह बीमारी में हमारे शरीर में अग्नाशय द्वारा इंसुलिन का स्त्राव कम हो जाने के कारण होती है। रक्त ग्लूकोज स्तर बढ़ जाता है, साथ ही इन मरीजों में रक्त कोलेस्ट्रॉल, वसा के अवयव भी असामान्य हो जाते हैं। .
treatment of blood sugar
मधुमेह (Blood Sugar) के रोगियों में सेक्स या जननेन्द्रिय सम्बन्धी समस्याओं की संभावना अधिक होती है।मधुमेह अपने पंजों को काफी फैला चुका है।
भारत खास कर दिन-ब-दिन गिरफ्त में फँसता जा रहा है। भारत में आजकल 30 से 40 वर्ष के लोगों के बीच मधुमेह काफी हो रहा है। मधुमेह के मुख्य लक्षण थकान, कमजोरी, पैरों में दर्द, चिकित्सा विज्ञान की तमाम प्रगति एवं उपलब्धियों के बावजूद अनेक बीमारियों की जननी मानी जाने वाली बीमारी मधुमेह आज तक लाइलाज बनी हुयी है

No comments:

Post a Comment